माय पासपोर्ट स्ट्रॉन्गेस्ट 💪
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के हाल के तिमाही रिपोर्ट के अनुसार UAE 175 पॉइंट के साथ दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट के रूप में सामने आया है , सबसे बड़ी बात है कि ,वह अपने 61 रैंक से छलांग लगा के , विश्व के टॉप 20 की लिस्ट में प्रवेश पा लिया है ।
पासपोर्ट की मजबूती देश मे प्रवेश के लिए बनाए गए वीसा फ्री नीति और उसके क्रियान्वयन के आधार पर तय की जाती है।
जापान और सिंगापुर सबसे ज्यादा देशो ( १८९ देश) को वीसा फ्री प्रवेश देने वालो में सर्वोच्च स्थान रखता है . इसलिए इन दोनों को ट्रेवल फ्रेंडली देश भी कहा गया है . दक्षिण कोरिया आज अपनी वीसा निति में परिवर्तन कर के फ़िनलैंड और जेर्मनी के साथ दुसरे स्थान पर आ गया है .( १८७ देश) डेनमार्क इटली लक्ज़म्बर्ग १८६ देश के साथ तीसरे स्थान और फ्रांस , स्पेन स्वीडेन १८५ देश के साथ चौथे स्थान पर है .ऑस्ट्रिया नेदरलॅंड्स पुर्तगाल स्विट्ज़रलैंड १८४ देश को प्रवेश देकर पांचवे स्थान पर है .
हम भारत देशवासियों के लिए खुशी की बात ये है कि हम पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में है , 2017 से 2019 तक मे 77 से 67 रैंक पर आ गए हैं, वही पाकिस्तान के पासपोर्ट की ,दुनिया के पाँच सबसे बुरे पासपोर्ट में रैंक की गई है ।
नोट : गूगल में कई वेबसाइट पर सबसे मजबूत ताकतवर पासपोर्ट पर रिपोर्ट मिलेंगे , कुछ में 2017 और 2018 के रैंकिंग का मिश्रण है , बाकी कमोबेश यही है 😊