Tuesday, April 12, 2016

अजब गजब प्रेम कहानी ... Unique Love Story of Aminaah Hart


  Apr 05, 2016 5:37pm

  
अजब गजब प्रेम कहानी ... 

मेलबोर्न की अमिनाह हार्ट द्वारा लिखित संस्मरण " हाउ आई मेट योर फादर" पर जल्द ही एक चलचित्र बन कर आने वाला है . ये अमिनाह की अपनी कहानी है . 
अमिनाह सिंगल मदर के रूप में अपनी बेटी लीला का लालन पालन कर रही थी जिसे उसने जन्म एक अज्ञात स्पर्म डोनर की स्पर्म से किया था , पर अचानक उसे एक दिन अपने बेटी के पिता के बारे में जाने की लालसा हुई और वह उस अभियान में लग गयी.और अंततः उसने उसे खोज निकाला .

उसने कहानी में ये बताया है की कैसे वह इस स्पर्म डोनर की तलाश करती है और उसे देखते ही उसे प्रेम हो जाता है . अमिनाह इसके पहले दो बच्चे ( बेटे ) खो चुकी थी जिन्हे एक अनुवांशिक बीमारी थी . इसके बाद उसने तय किया था की वह अज्ञात स्पर्म से गर्भ धारण करेगी . उसने कभी नहीं सोचा था की विक्टोरिया का रहने वाला ये अज्ञात स्पर्म डोनर भविष्य में उसका पति और प्रेमी होगा , सबसे मजेदार बात अमिनाह बताती है की बेटी को देखते ही उसके पिता स्कॉट एंडरसन को अपनी बेटी से प्यार हो गया . अमिनाह के अनुसार उसकी बेटी और पति दोनों जुड़वाँ लगते है . अमिनाह अपने पति और बेटी के पिता को पाकर बहुत खुश है ...

‪#‎chiकू‬


No comments:

Post a Comment