Saturday, June 18, 2016

Bikram Yoga - Hot Yoga ...Net Worth , Allegation

विक्रम योगा का एक नज़ारा है इस चित्र में , ये योग कमरे का ४० डिग्री तापमान कर के किया जाता है . इस विधि का जनक विक्रम चौधरी है , जिसकी आज अमेरिका में करिब ७५ मिलियन डॉलर की सम्पति है . ये हथ योग के दक्ष गुरु माने जाते है . इनकी क्लासेज में हॉलीवुड के कई जाने माने हस्तियां आ चुके है . पर इसके साथ ये कई और बातो के लिए भी कुख्यात हो चुके है , जिसमे यौनशोषण का मामला शीर्ष पर है . इसके बाद एक मामला था इनके कुछ योग आसान का पेटेंट कराना है . बिक्रम योगा , हॉट योगा के रूप में भी विख्यात है . ये १९७० के करिब अमेरिका गए और १९९० तक इनकी वहां गहरी पैठ हो गयी . १९९० में ये ९ माह का योगा टीचिंग कोर्स शुरू किया , जिसके के लिए ये काफी मोटी रकम लेते है .



No comments:

Post a Comment