Tuesday, August 11, 2020
मखाने का बाज़ार
आज 300 रुपये में आधा किलो मखाना (lotus seeds ) लिए , पिछली बार 350 रुपये में लिए थे उसके पहले 400 रुपये में , मतलब कोरोना काल मे इसके मूल्य में कमी आई । पर ऐसा ऑनलाइन बाजार में नही है , वहां न्यूनतम 800 रुपये किलो दीखा , बाकी सब 1000 रुपये से ऊपर ही दीखा , थोड़ा स्वाद जोड़कर तो बैठे बिठाए आपको जुरैसिक पार्क का कोई अनजान जीव बनाने पर तुले है , करीब 500 रुपये में 210 ग्राम , उससे अच्छा है घर मे चार चम्मच घी डाल के मखाना भुज लीजिये और काला नमक का फ्लेवर , चाट मसाला का फ्लेवर बना मखाना का आनन्द लीजिये 😊
Labels:
खाध सामग्री
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment