Thursday, June 30, 2016

क्षितिज / Horizon

वक्त की भूल भुलैया से होकर
जाना है क्षितिज तक
एक नई शुरुआत
करनी है वहां से ,
शायद वहां से ,
कोई रास्ता जाता हो
उस रौशनी तक
जो आती है तुमसे
मुझ तक ,
अभी तो चलना ही
शुरू किया है ...
अंत हो इस
अंतहीन यात्रा का
उस क्षितिज पर ...
चले जा रहे
कब से
एक ही दिशा में ,
कोई मोड़ है क्या
उस अंत पथ पर जाने का ..
लग रहा है अब,
यही अंत है
यही शुरुआत है
मैं खुद क्षितिज हूँ

No comments:

Post a Comment